Lucknow news :- | लखनऊ विश्वविद्यालय (एलयू) की एक मुस्लिम छात्रा गज़ाला ने संस्कृत में एमए की सर्वश्रेष्ठ छात्रा होने के नाते 5 मेडल जीते हैं. गज़ाला एक दिहाड़ी मजदूर की बेटी है और पांच भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, अरबी और संस्कृत में पारंगत है.
गुरूवार को पदक वितरण समारोह के दौरान कला के डीन प्रोफेसर शशि शुक्ला ने गजाला को पदक से सम्मानित किया. नवंबर में आयोजित अपने दीक्षांत समारोह के दौरान एलयू द्वारा गजाला के नाम की घोषणा की गई थी.
गज़ाला जब 10वीं कक्षा में थी तभी उनके पिता का निधन हो गया मगर अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए संघर्ष किया. गज़ाला के परिवार ने पढाई जारी रखने के लिए उनका काफी सहयोग किया. भाइयों ने अपनी बहन को पढ़ाने के लिए गैरेज में काम किया, और उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़ना पड़ा.
गजाला ने न्यूज़ एजेंसी से कहा, “ये पदक मैंने नहीं बल्कि मेरे भाइयों शादाब और नायब ने जीते हैं जिन्होंने स्कूल छोड़ दिया और 13 और 10 साल की उम्र में गैरेज में काम करना शुरू कर दिया ताकि मैं पढ़ाई जारी रख सकूं.
गज़ाला की बड़ी बहन यासमीन भी एक बर्तन की दुकान में काम करने लगीं, जबकि उनकी मां नसरीन बानो उनके घर की देखभाल करती हैं.
Also read :- लखनऊ: शादी का झांसा देकर युवक ने डेढ़ वर्ष तक किया शारीरिक शोषण, छात्रवृत्ति के पैसे भी हड़पे, अब नही उठा रहा फोन
गजाला अपने परिवार के साथ एक कमरे के घर में रहती है. सुबह 5 बजे उठकर नमाज़ पढ़ती हैं, घर के सारे काम करती हैं और दिन में लगभग सात घंटे संस्कृत पढ़ती हैं.
गज़ाला ने बताया कि वह संस्कृत की प्रोफेसर बनना चाहती हैं. गजाला कैम्पस में काफी लोकप्रिय है और विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान संस्कृत के श्लोक, गायत्री मंत्र और सरस्वती वंदना का पाठ करती है.
उनके अनुसार, संस्कृत में उनकी रुचि निशातगंज के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शुरू हुई, जहां उनके शिक्षक ने उन्हें कक्षा 5 में संस्कृत पढ़ाया.
गजाला ने कहा, “मेरे संस्कृत ज्ञान और रुचि अक्सर उन लोगों को आश्चर्यचकित करते हैं जो मुझसे पूछते हैं कि एक मुस्लिम होने के नाते मैंने भाषा के लिए प्यार कैसे विकसित किया. वे मुझसे पूछते हैं कि मैं इसके साथ क्या करूंगी, लेकिन मेरे परिवार ने हमेशा मेरा समर्थन किया.”
यह भी पढ़ें:-
केंद्र सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान गंगा नदी में बहाए गए शवों पर दिया चौकां देने वाला बयान
लखनऊ : पुलिस ने 15 किलो गांजे के साथ पांच गांजा तस्करों को दबोचा,6.50 लाख रकम भी हुई बरामद
बाइक वालों को पेट्रोल, युवाओं को एक करोड़ नौकरी, किसानों को बिजली, जानें अखिलेश यादव के बड़े वादे… ?
खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
0 Comments